enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कल होगी पी.एम.ई.जी.पी. की एक दिवसीय कार्यशाला....

कल होगी पी.एम.ई.जी.पी. की एक दिवसीय कार्यशाला....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि युवाओं को स्व उद्यम से जोडकर आर्थिक आत्मनिर्भरता एवं रोजगार सृजन सरकार का मुख्य एजेण्डा है। इसी तारतम्य में
खादी और ग्रामोद्योग आयोग भोपाल व्दारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी.) की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 06.08.2019 को यूनियन बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान
(आर.से.टी) सीधी खुर्द (मडवास रोड) जिला सीधी में किया गया है। जिसमें जिले के युवा सहभागी बनकर पी.एम.ई.जी.पी. अन्तर्गत उद्यम स्थापित करने के तौर-तरीके/गुण सीखेंगें। उन्होने बताया कि वर्ष 2008-2009 से संचालित भारत सरकार
की यह योजना औद्योगीकरण के साथ साथ रोजगार अवसरों के सृजन के लिए एक अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का क्रियान्वयन खादी और ग्रामोद्योग आयोग भोपाल,जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड व्दारा किया जा रहा है। इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य इस योजना को अधिक प्रभावी बनाने तथा सीधी जिले
के युवाध्युवातियों को स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु जागरूक करना है। कार्यशाला में खादी और ग्रामोद्योग आयोग भोपाल,जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी तथा बैक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेगें।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग भोपाल के अधिकारी एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द, सीधी के महाप्रबंधक व्दारा सीधी जिले के उद्यमियों से अपील की गई है, दिनाक 06.08. 2019 की आयोजित पी.एम.ई. जी.पी. की कार्यशाला में सहभागी होकर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें, तथा अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने के साथ-साथ जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करें।

Share:

Leave a Comment