enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ‘’आपकी सरकार आपके द्वार’’ का ग्राम पंचायत पोखरा में हुआ आयोजन....

‘’आपकी सरकार आपके द्वार’’ का ग्राम पंचायत पोखरा में हुआ आयोजन....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामपंचायतों में शिविर का आयोजन कर आम लोगों की रोज़मर्रा की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा जिससे उनके समय श्रम और धन का अपव्यय रोका जा सकेगा। इसके माध्यम से शासन की योजनाओं की प्रभावी निगरानी की जा सकेगी तथा अधिक से अधिक लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। नागरिकों को सहजता एवं सुगमता से योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। ग़रीब एवं वंचित वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना हम सब की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। सरकार पूरी ऊर्जा के साथ नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिये कृतसंकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

बतादे कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आज सिहावल विधानसभा के पोखरा गाँव में आयोजित कार्यक्रम में -

-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया|
जहाँ 448 प्राप्त आवेदनों में से 282 का मौक़े पर हुआ निराकरण, शेष आवेदनों के लिये एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है इसी प्रकार 5 करोड़ 27 लाख रुपये लागत की 7 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास व 27 लाख 71 हज़ार रुपये लागत की ग्राम पंचायत ददरी की गौशाला का भूमि पूजन किया गया है साथ ही 10 लाख रुपये लागत के मंगल भवन पोखरा का लोकार्पण भी पंचायत मंत्री द्वारा किया गया है|

इसी तारतम्य में नया सबेरा योजना अंतर्गत मृत 21 असंगठित श्रमिकों के आश्रितों को दुर्घटना से मृत्यु पर चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि व मृत 9 असंगठित श्रमिकों के आश्रितों को सामान्य मृत्यु पर दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि वितरित की गई है|
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना 9 मृत व्यक्तियों के आश्रितों को भी 20-20 हजार रुपये सहायता राशि वितरित की गई है |

Share:

Leave a Comment