सीधी (ईन्यूज एमपी)-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए जिले का पूरा प्रशासकीय अमला बस में सवार होकर ग्राम पंचायत पोखरा के लिए रवाना हो चुका है। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल होंगे। ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ आज जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरा में किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा था कि यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। आम नागरिकों को अपनी छोटी-छोटी रोजमर्रा की समस्याओं के लिए तहसील एवं जिला कार्यालयों में चक्कर नहीं लगानी पड़े, उनका निराकरण उनके घर के समीप हो सके इसलिए ऐसी व्यवस्था लागू की गयी है। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने पोखरा में आयोजित होने वाले शिविर के लिए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया था कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ शिविर में उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं को सुने तथा अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। अन्य शिकायतों के लिए समय-सीमा निर्धारित करते हुए उनका निर्धारित समय से पहले ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। अधिकारी कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इसी तारतम्य में आज अपर कलेक्टर डीपी वर्तमान के नेतृत्व में सभी जिला अधिकारी ग्राम पंचायत पोखरा के लिए रवाना हो गए हैं।