पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जिले के आदिवासी बाहुल्य थाना कुशमी अन्तर्गत पुलिस चौकी पोंडी तकरीबन पखवाड़े भर से प्रभारी विहीन चल रही है। जबकि यह क्षेत्र नक्सलाइड प्रभावित भी माना जाता है। साथ ही पुलिस चौकी पोंडी से होकर गुजरने वाली सडक पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ को मिलाती है। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी पोंडी (बस्तुआ) के चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक शिवम् दुबे का स्थानांतरण तकरीबन पखवाड़े भर पूर्व पुलिस लाइन सीधी के लिए किया गया था। और उपनिरीक्षक शिवम् दुबे के भारमुक्त होने के बाद अभी तक पुलिस चौकी पोडी मे बतौर प्रभारी किसी की पदस्थापना नहीं की गई है। जबकि सीधी जनकपुर मार्ग से हमेशा असामाजिक तत्वों के द्वारा अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। साथ ही मादक पदार्थों की खेप भी इसी मार्ग से जिले मे प्रवेश करती है। देखा जाय तो जनकपुर से चलने के बाद सीधी पहुंचने तक एक भी थाना नहीं पडता है। सिवाय पुलिस चौकी पोडी और पथरौला के और इसका भरपूर फायदा अबैध धन्धे से जुडे लोंगों द्वारा उठाया जाता है। ग्रामीणों की बात मानें तो पशु तस्करी सहित अनेक प्रकार के अबैधानिक व्यापार इस मार्ग से किया जाता है। किन्तु पुलिस चौकी पोडी मे प्रभारी सहित अन्य संसाधनों की भी कमी होने के कारण अपराधियों के सामने पुलिस अपने आपको बौना महसूस करती हैं। ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक सीधी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिस चौकी पोडी को आवश्यक सुबिधायें मुहैया कराने की मांग की गई है।