सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह ने आदेश जारी कर संचालनालय लोक शिक्षण के निर्देश के अनुसार संस्था प्रमुख/संकुल प्राचार्यों द्वारा अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की कार्यवाही नहीं कराये जाने संबंधी शिकायतों की जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु समिति का गठन किया है। जारी आदेशानुसार समिति के अध्यक्ष प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-1 शम्भू प्रसाद त्रिपाठी एवं सदस्य प्राचार्य शा.हाई स्कूल कोतरकला जगदीश प्रसाद मिश्रा, प्रशासक एम.आई.एस. कार्या. जिला शिक्षा अधिकारी विजय सिंह, व्याख्याता एवं प्रभारी जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी सीधी रामकृष्ण तिवारी और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सीधी एल.के. शर्मा हैं। उक्त समिति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को प्राप्त शिकायत एवं कराये गये शिकायत की जाँच का परीक्षण संबंधित एस.एम.सी/एस.एम.डी.सी. द्वारा की गई कार्यवाही के परीक्षण करते हुये अपना प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगी। संबंधित शाखा प्रभारी समस्त प्राप्त शिकायतों एवं कराये गये शिकायतों की जाँच तथा एस.एम.सी/एस.एम.डी.सी. की कार्यवाही की छायाप्रति संबंधित समिति को उपलब्ध कराकर प्रतिवेदन प्राप्त कर कार्यवाही करेंगे।