enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रोजगार गारंटी कानून निष्प्रभावी पंचायतों में नहीं मिल रहा 100 दिन का रोजगार- उमेश तिवारी...

रोजगार गारंटी कानून निष्प्रभावी पंचायतों में नहीं मिल रहा 100 दिन का रोजगार- उमेश तिवारी...

सीधी(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद सीधी के प्रशिक्षित मेटो की बैठक पूजा पार्क में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित मेंटों को संबोधित करते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को काम देने के उद्देश्य से वर्ष 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून बनाकर 100 दिन के रोजगार की गारंटी का प्रावधान किया गया है। कानून में या भी व्यवस्था की गई है कि काम मांगने पर 15 दिवस में अनिवार्य रूप से काम दिया जाएगा यदि किसी कारणवश समय में काम नहीं दिया जाता है तो न्यूनतम मजदूरी की आधी दर से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु प्रशिक्षित मेटों का भी प्रावधान किया गया है लेकिन जो वस्तुस्थिति है वह यह है कि रोजगार गारंटी कानून निष्प्रभावी हो चुका है न श्रमिको को 100 दिन का रोजगार ही दिया जा रहा है ना ही प्रशिक्षित मेंटों को काम दिया जा रहा है। श्री तिवारी ने बैठक में आए मेटों से कहा कि रोजगार गारंटी कानून के प्रावधानों को अमली रूप देने के लिए संघर्ष करना होगा। बैठक को सीधी जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रभात वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार गारंटी कानून की पूर्ण रूपेण धज्जी उड़ाई जा रही है काम श्रमिकों की जगह मशीनों से कराया जा रहा है वास्तविक श्रमिक के नाम जॉब कार्ड से हटाकर सरपंच अपने चहेतों को जो अपात्र हैं उन्हें जॉब कार्ड दिया जा रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त मेंट विनीत मिश्रा ने कहा कि हम लोगों को 100 दिन का काम ना देकर हम मेंटो के साथ अन्याय किया जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से आंदोलन करने का निर्णय किया गया। बैठक में इनके उपस्थिति प्रमुख रूप से रही- मनोज कुमार शर्मा राजबली सिंह राजेश सिंह ब्रिजेन्द्र पटेल यज्ञ नारायण यादव संत कुमार सिंह हिमाचल विश्वकर्मा श्यामलाल साकेत रमेश नामदेव राम सजीवन इस्लाम खान लाल बहादुर सिंह लालजी तिवारी रामलखन बैगा अरुण कोल भावेद्र सिंह जितेंद्र कुमार दुबे रमेश कोल आनन्द बहादुर सिंह मरकाम बैजनाथ साकेत रामचंद्र सिंह रामायण विश्वकर्मा हरचरण सिंह आदि।

Share:

Leave a Comment