enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ऑटो की धमाचौकड़ी पर यातायात पुलिस का शिकंजा 20 ऑटो रिक्शों का हुआ जुर्माना। 10000 का समन शुल्क वसूला गया....

ऑटो की धमाचौकड़ी पर यातायात पुलिस का शिकंजा 20 ऑटो रिक्शों का हुआ जुर्माना। 10000 का समन शुल्क वसूला गया....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-शहर के अनुपात में दिनोंदिन बढ़ रहे ऑटो रिक्शे शहर के यातायात के लिए सरदर्द बने हुए हैं । लगभग 2 माह से चलाए जा रहे विशेष यातायात अभियानों में से ऑटो रिक्शों को अब तक समझाइश मिलती आ रही थी जिसका ज्यादा बड़ा असर ना देखते हुए अब यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं। बिना वर्दी और दोषपूर्ण नंबर प्लेट
वाले ऑटो रिक्शा को चिन्हित कर 20 ऑटो रिक्शों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
जारी रहेगी कार्यवाही- यातायात प्रभारी सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय।
"यूं तो समझाइश के बाद ऑटो रिक्शा चालकों में बहुत सुधार आया है लेकिन अभी भी कुछ ऑटो रिक्शा चालक यातायात नियमों के प्रति गंभीर नहीं हो रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। हमारी यातायात टीम शहर की यातायात व्यवस्थाओं के सुधार हेतु कटिबद्ध है। आम जनमानस ठेला व्यापारी ,ऑटो रिक्शा चालक, बस संचालक और दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए शहर के सुगम यातायात को बनाए रखने में यातायात पुलिस की मदद करें।"
----यातायात प्रभारी सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय

ऑटो चालकों के लिए 2 माह पूर्व ही जारी किए जा चुके हैं निम्न निर्देश:-
१. ऑटो रिक्शा पर नंबर प्लेट ,पर्दा नंबर होना सुनिश्चित करें।
२. ऑटो रिक्शा चालक वर्दी धारण करें और अपने नाम की प्लेट भी लगाएं।
३. ऑटो रिक्शा से संबंधित समस्त दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक रूप से अपने साथ रखें
४.यदि किसी सवारी का किसी भी तरह का कोई सामान ऑटो में छूटता है तो यातायात अथवा निकटतम थाने में इसकी जानकारी देकर सामान जमा करावे व सामान की पावती अपने पास रखें।
५. सड़क के किनारे ऑटो खड़ा करके ही सवारी भरें ।सड़क पर खड़ी ऑटो के बगल में ऑटो लगाकर सवारी ना भरें।

Share:

Leave a Comment