enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी.......कलेक्टर

सीधी-सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी.......कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं नगर पालिका सीधी के प्रशासक श्री अभिषेक सिंह ने कार्यालय नगर पालिका परिषद सीधी में आयोजित जनसुनवाई में सीधी शहर वासियों की रोड एवं नाली सम्बन्धी में समस्याएँ सुनी। उन्होंने कहा कि रोड एवं नाली सम्बन्धी समस्त समस्याओं की मौके पर जाँच की जायेगी तथा उनका निराकरण समय-सीमा में किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी आवेदकों की समस्याओं को सूचिबद्ध कर प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये हैं।
जनसुनवाई में आवेदकों ने मुख्य रूप से सार्वजनिक रास्तों में अतिक्रमण होने, नालियों एवं रोड निर्माण के सम्बन्ध में अपनी समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक आवेदक की समस्या पर विचार करते हुये कहा कि सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तत्काल की जायेगी। नवीन रोड एवं नाली के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन्हें स्वीकृत करने का कार्य किया जाकर शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।
जन सुनवाई में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के. पी. पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह परिहार उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment