सीधी(ईन्यूज एमपी)- ब्लास्टिंग की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण कलेक्टर के ना मिलने के कारण परिसर में ही धरने पर बैठ गए ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी ना तो कार्यवाही की जा रही है और ना ही कलेक्टर मिलने के लिए तैयार हैं इस संबंध में ग्रामीणों के साथ पहुंची जिला पंचायत सदस्य उषा गोपाल पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम हरदी में उमेश सिंह द्वारा खनिज विभाग से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से पत्थर की लीज ले ली है जिनके द्वारा पत्थर उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग किया जा रहा है औद्योगिक क्रेशर स्थापित करने के कारण हो सके डस्ट से ग्रामीण परेशान हैं ही ब्लास्टिंग के कारण घरों की दीवारें ध्वस्त हो रही हैं जिसकी शिकायत कलेक्टर से पूर्व में की गई थी उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था लेकिन कार्यवाही नहीं की गई आज मंगलवार को जब मिलने का समय लिया गया तो वह नहीं मिले इसलिए यह सब ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं जब तक कलेक्टर नहीं आएंगे तो ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में ही बैठे रहेंगे इस दौरान सुनील पटेल ने आरोप लगाया कि बार-बार फोन लगाने पर भी मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है बहरहाल देर शाम 8:00 बजे तक ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में ही बैठे रहे हैं।