सीधी(ईन्यूज एमपी)-एनएसयूआई द्वारा मंगलवार को दस्तक अभियान सफल बनाने की मंशा से सामुहिक रूप से स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। रक्तदान कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि रक्तदान करना न केवल कई जीवन बचाता है, बल्कि आपके जीवन में मूल्य जोडऩे का अवसर भी देता है। रक्त दान का मतलब दाता, जो कि कुछ मिनट का कार्य होता है किन्तु किसी और के लिए जीवन भर का हो सकता है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। सामाजहित एवं धार्मिक दृष्टिकोण से रक्तदान महादान है, इसलिये हम सब का दायित्व एवं कर्तव्य बनता है कि दस्तक अभियान को सफल बनायें। रक्तदान कार्यक्रम में ये रहे मौजूद - ब्लड बैंक में मंगलवार की सुबह एनएसयूआई टीम में रक्तदान कार्यक्रम के दौरान विकास शाहू, अभिनव बघेल, करीम अशरफी, दिनेश गुप्ता, गौरव शुक्ला, कु० प्रिया चौहान, कु० शिल्पी सिंह, अजय, आदित्य, अनुराग, पिंस, कृष्णा शाहू, राजेन्द्र केवट, आकाश केवट, शुभम सहित अन्य मौजूद रहे।