सीधी(ईन्यूज एमपी)-शासन द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना एवं मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत अपात्र व्यक्तियों के नाम डोर टू डोर सर्वे कर हटाने व पत्रों का सत्यापन कराने के निर्देश सभी सचिवो व रोजगार सहायको को दिए गए थे लेकिन निर्धारित तिथि के बाद भी इस पर कार्यवाही न होने के कारण जनपद पंचायत ने समस्त सचिवो व रोजगार सहायको को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है| जारी आदेश के अनुसार शासन स्तर से आदेश जारी किये गए थे कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत लाभ अपात्र व्यक्तियों द्वारा भी उठाया जा रहा है एवं पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित रहे हैं इसके तहत शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि एक अभियान चलाया जा कर अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाये जावे ताकि वास्तविक पात्र व्यक्ती योजना से लाभान्वित हो सकें, आदेश के अनुसार पंजीकृत श्रमिकों का सत्यापन पंचायत वार, वार्ड वार पंजीकृत हितग्राहीयो की सूची का डोर टू डोर सत्यापन कराया जाना था जिसका दायित्व सचिव व रोजगार सहायको को सौपा गया था, व सचिव को नोडल नियुक्त किया गया था लेकिन इनके द्वारा शासन की निर्धारित समयावधि 1 जुलाई से 15 जुलाई 19 तक कार्य नही किया गया जिसके चलते शासन की मनसा अनुसार पात्र व अपात्रो का सत्यापन नही हो सका | जनपद पंचायत मझौली द्वारा समस्त सचिवो व रोजगार सहायको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है जिसमे कहा गया है की उचित कारण स्पस्ट न होने पर समस्त सचिवो के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया जायेगा जबकी रोजगार सहायको की संविदा सेवा अवधि को आगे नही बढाया जायेगा |