सीधी(ईन्यूज एमपी)-उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सीधी के.के. पाण्डेय ने आदेष जारी कर पायनियर सीड्स प्रा.लि. हैदराबाद के धान 27च्37 ज्स् ैक्भ्001.1 प्रमाणित लाट नम्बर डच्19ै0120 के विष्लेषण में अमानक पाये जाने पर बीजों के भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि उक्त धान बीज मे. विध्य कृषि सेवा केन्द्र (प्रो. पुष्पराज सिंह) लालता चैक गोपालदास रोड विकासखण्ड सीधी से नमूने लिये गये थे जिन्हे बीज परीक्षण प्रयोग शाला पवारखेड़ा जिला होशंगाबाद भेजे गये थे। उक्त नमूनों के अमानक पाये जाने पर बीजों के भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि इसके साथ ही उक्त विक्रेता को अमानक बीज का भण्डारण एवं विक्रय करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।