भोपाल(ईन्यूज एमपी) - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में सरकार से चुनावी वचन पत्र को याद दिलाकर पालन कराने, सातवें वेतनमान के भुगतान संबंधी आदेश जारी न होने , अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में शिथिलता न बरतने , जिलों में छठवें वेतनमान की किस्तों का भुगतान ना होना एवं लंबित क्रमोन्नति प्रकरणों का निराकरण न होने के साथ ही से नाराज प्रदेशभर के अध्यापक 21 जुलाई रविवार को शाहजहानी पार्क में एक बार पुनः एकत्र होकर धरना प्रदर्शन करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार सभी जिलों से हजारों की संख्या में अध्यापक शिक्षक अपनी मागों को पूरा होने तक के लिए संकल्पित होकर भोपाल पहुंच रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ,संगठन मंत्री राजेश सिंह ,संयोजक गोविंद विसेन, जिला अध्यक्षों में क्रमशः हरीश मिश्रा ,मनीष शर्मा ,संतोष सोनी ,देवेंद्र पटेल , पवन चतुर्वेदी , रमाशंकर तिवारी ,चक्रपाणि सिंह, देवेंद्र दीक्षित ,राकेश राजपूत, सतीश खरे, विश्वास राज शुक्ला , कपिल बघेल, अनिल पटेल देवेंद्र महेश्वरी संभागीय अध्यक्ष रमेश सिंह, धर्मेंद्र दुबे इत्यादि पदाधिकारियों ने लगभग तीस हजार से ज्यादा अध्यापकों के शामिल होने का दावा किया है।