enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध- दीपू

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध- दीपू

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट प्रदीप सिंह दीपू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मैं कहा है कि कमलनाथ सरकार अपने बच्चन की पक्की है वचन पत्र में किए गए वादे के अनुसार प्रदेश के अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है !उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश के विधि एवं विधाई कार्य मंत्री माननीय श्री पीसी शर्मा एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लाकर हम राज्य के अधिवक्ताओं के सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है! जिसे हम शीघ्र ही विधानसभा में पास करवाकर राष्ट्रपति जी के अनुमोदन के लिए प्रेषित करेंगे ! कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को 2012 से लटकाकर प्रदेश के अधिवक्ताओं के साथ धोखा किया है !शिवराज सिंह चौहान हर समय एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का राग अलापते रहते थे लेकिन इस अधिनियम के लिए वह कभी भी गंभीर नहीं थे !वह केवल अधिवक्ताओं को झूठी तसल्ली दे रहे थे !जबकि उनकी सरकार प्रचंड बहुमत में थी वह चाहते तो एक सेकंड में यह बिल पारित हो सकता था !उन्होंने कहा कि इस एक्ट को पास होने में अभी भी भाजपा बहानेबाजी एवं व्यवधान डालने की कोशिश करेगी लेकिन कमलनाथ सरकार अपने वचन पत्र में किए गए वायदे के अनुसार हर हाल में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर राज्य के अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करेगी!

Share:

Leave a Comment