enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली में 200 से अधिक ने सुनाई कलेक्टर को फरियाद, कलेक्टर ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश

मझौली में 200 से अधिक ने सुनाई कलेक्टर को फरियाद, कलेक्टर ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश

सीधी(ईन्यूज एमपी)-मझौली मे “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित खण्डस्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में 213 आवेदकों ने अपनी समस्या से प्रशासन को अवगत कराया। कलेक्टर अभिषेक सिंह ने प्रत्येक आवेदक की समस्या को संवेदनापूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर समस्या के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक आवेदन की गंभीरता को देखते हुए उसके लिए समय सीमा निर्धारित कर उसके निराकरण की स्थिति से अवगत कराने के लिए उपखण्ड अधिकारी मझौली को निर्देशित किया है।
शिविर में नगर पंचायत मझौली में अतिक्रमण के कारण हो रही समस्याओं के विषय में कई आवेदकों ने अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मझौली नगर का अतिक्रमण इस माह के अंत तक हटाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण को हटा लें, जिससे उनका कम से कम नुकसान हो। कलेक्टर श्री सिंह ने उपखण्ड अधिकारी मझौली को निर्देश दिये कि नगर पंचायत मझौली के अंतर्गत समस्त अतिक्रमणो को चिंहांकित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
नगर पंचायत मझौली के कई आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाये जाने सम्बन्धित आवेदन दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने उपखण्ड अधिकारी मझौली को नगरपंचायत द्वार एक हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों की जो सूची प्रस्तुत की गयी है उसकी जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं जिससे पात्रतानुसार लोगों को लाभ दिया जा सकेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्यान्न पर्ची, निशक्तता प्रमाणपत्र, राहत प्रकरणों जैसे आवेदन पत्रों की सुनवाई करते हुये कहा कि इस प्रकार की समस्याओं का निराकरण तो स्थानीय स्तर पर ही हो जाना चाहिये। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को संवेदना के साथ कार्य करने के लिये कहा है। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को सहज एवं सुगम रूप से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। गरीब, वंचित एवं असहाय लोगों की आगे आकर मदद करें तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाना सुनिश्चित करें।
शिविर में आये दिव्यांगों की शारीरिक स्थिति को देखते हुए उनके जीवन को आसान बनाने के लिए कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर ग्राम टेकर के 70 वर्षीय काशीनाथ गुप्ता तथा वार्ड क्रमांक 12 मझौली के 65 वर्षीय विश्वनाथ साहू को सामाजिक न्याय विभाग की ओर से ट्राइसायकिल प्रदान की गयी।
   शिविर मे अध्यक्ष नगर पंचायत मझौली रुबी विजय सिंह, वन मंडलाधिकारी बृजेंद्र झा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार बेक, उपखण्ड अधिकारी मझौली ए. के. सिंह सहित जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment