सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर अभिषेक सिंह ने अनोखी पहल करते हुये दस्तक अभियान में गम्भीर एनिमिक चिन्हित बच्चों के लिये अपने निवास के कमरें खुलवाकर उनके रुकने और भोजन की व्यवस्था की है। आज ज़िला चिकित्सालय की क्षमता से अधिक बच्चे ज़िला चिकित्सालय ब्लड ट्रान्सफ़्यूज़न के लिये लाये गये थे। ज़िला चिकित्सालय में उनके लिये पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल लगभग 100 बच्चों के ठहरने की व्यवस्था अपने निवास स्थल पर ही कर दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक गम्भीर एनिमिक बच्चे का ब्लड ट्रान्सफ़्यूज़न किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक गम्भीर एनिमिक बच्चे को ज़िला चिकित्सालय लाने, उनका ब्लड ट्रान्सफ़्यूज़न करने, रुकने, भोजन तथा वापस घर पहुँचाने की व्यवस्था की है। आज 40 व्यक्तियों ने किया रक्तदान ———- कलेक्टर श्री सिंह की अपील का ज़िले में व्यापक असर हुआ है और उनकी अपील के बाद अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठनों, व्यवसायी, समाजसेवी, युवा सभी वर्ग के लोग आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं, जिससे नौनिहालों की जान को किसी तरह का खतरा न रहे। इसी क्रम में आज 40 व्यक्तियों ने ज़िला चिकित्सालय में रक्तदान किया है। इस प्रकार विगत 5 दिवस में 250 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान कर दस्तक अभियान में अपनी सहभागिता की है।