सीधी(ईन्यूज एमपी)-विगत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी गुरू पुर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार को हनुमान मंदिर से श्री सॉई मंदिर तक भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। श्री सॉई सेवा मण्डल के सेवादारों, भक्तजनों सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा पालकी यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व से ही अपनी उपस्थिती दर्ज कराई गई। उक्त यात्रा में बडे ही धूम धाम से ढोल नगाड़े सहित श्रीसॉई सेवादारों द्वारा खुशी का इजहार करते हुए पालकी को मंदिर में लाया गया। पालकी यात्रा को सुबह आठ से नौं बजे तक शहर में भ्रमण कराया गया उसके पश्चात नौ बजे से पूजा पार्क मंदिर प्रांगण में हवन पूजन एवं कन्या भोज किया गया। इसके पश्चात तीन हजार से अधिक सॉई भक्तों में भोजन, प्रसाद, वितरित किया गया। १६ जुलाई २०१९ को चन्द्र ग्रहण होने के कारण शाम चार बजे तक प्रसाद वितरण कर मंदिर का पट बंद कर दिया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने शहर में विगत वर्षो की भॉति भव्य पालकी यात्रा निकालने एवं सामूहिक प्रसाद वितरण में हरीष आहूजा, ज्वाला गुप्ता, ए०के० उर्मलिया, राकेश कुशवाहा, शौरभ कुशवाहा, अशोक, पप्पू, आशीष अवधिया, रवी वैग हाऊस, पिन्टू, विकास सिंह, उमेश गुप्ता,पप्पू गुप्ता, सतीष अवधिया, छोटू, मोहित, संदीप, सुभाष गुप्ता, शिवम आहूजा, नन्हे सहित अन्य प्रमुख श्री सॉई सेवादारों का विशेष सहयोग रहा। सतीष अवधिया रवी द्वारा मीडिया बंधुओ सहित पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, एवं अन्य सभी का अभार प्रदर्शन किया गया।