सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के बढौरा में स्थित पोस्ट आफिस में पदस्थ पोस्टमैन से आम जान बेहद परेशान है, पोस्टमैन की मनमानी के चलते जरूरी कागज व् दस्तावेज समय पर लोगो तक नही पहुच पा रहे है| ग्रामीणों की माने तो जब से नये पोस्टमैन आए है तब से पोस्ट आफिस में आए दिन ताला लटकता रहता है, और यह ताला महीने में 10 से 15 दिन ही हलता है, बाकी समय दरवाजे की शोभा बढ़ता रहता है वंही लोगो के पोस्ट आफिस के माध्यम से आने वाले जरूरी कागज समय पर नही मिल पा रहे है कारण पोस्टमैं द्वारा उन्हें महत्व नही दिया जा रहा है और उसे लोगो के घरो तक नही पहुचाया जाता है,और जब लोगो द्वारा अपनी दस्तावेजो को जब ढूढने का प्रयास किया जाता है तो वो किसी दुकान या गोमती में लावारिस की तरह मिलते है| नवागत पोस्टमैन की मनमानी से तंग ग्रामीणों द्वारा वरिष्ट अधिकारियो व् जिला प्रशासन से व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग की गई है |