सीधी (ईन्यूज एमपी)-विगत 10 जून से ज़िले में दस्तक अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत घर-घर दस्तक दी जाकर बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके उपरांत उन्हें आवश्यक उपचार दिया जा रहा है। दस्तक अभियान का एक महत्वपूर्ण आयाम गम्भीर एनेमिक बच्चों की पहचान कर उन्हें रक्त चढ़ाना है जिससे उनके शरीर से रक्त की कमी को दूर किया जा सके। इसी के अंतर्गत आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीधी के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करके बच्चों के लिये रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की।