सीधी(ईन्यूज एमपी)-समय-सीमा बैठक में कलेक्टर अभिषेक सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों की समीक्षा करते हुये सभी विभाग प्रमुखों को अभियान चलाकर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक विभाग प्रमुख अपनी प्रत्येक शिकायत की विस्तृत समीक्षा कर उन्हें संतुष्टिपूर्वक बंद कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ की गयी कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराया जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा करने के लिए कहा है। आगामी एक सप्ताह में अधिक से अधिक शिकायतों को निराकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। विभागीय समीक्षा की शुरूआत राजस्व विभाग एवं पंचायती राज से किया गया है जिसमें अधिक शिकायतें दर्ज हैं। बैठक के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ प्रत्येक शिकायत की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार बेक, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय, सिहावल आर. के. सिन्हा, चुरहट राजेश मेहता, मझौली ए.के. सिंह सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जिन विभाग प्रमुखों की ड्यूटी दस्तक अभियान के तहत मानीटरिंग में लगाई गई है वे अपने क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण कर दस्तक अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि इस अभियान से कोई बच्चा छूटने न पाए। दस्तक अभियान से जुडे़ समस्त अधिकारी दस्तक अभियान की मानीटरिंग के पश्चात पालन प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने विधानसभा प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सीमा में प्राथमिकता के आधार पर भेजना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन के लिये कहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को प्राप्त हो रहा है। सभी कार्यालय नियमित खुल रहे हैं तथा लोगों को सहज ढंग से सेवाएँ प्राप्त हो रही हैं। भ्रमण के दौरान कमियाँ पाये जाने पर सम्बन्धित विभाग प्रमुख भी जिम्मेदार होंगे इसलिये नियमित भ्रमण कर व्यवस्थाएँ दुरुस्त करना सुनिश्चित करें।