सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर अभिषेक सिंह ने जिला चिकित्सालय में गंदगी को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय में व्याप्त गंदगी को देखकर कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को कड़े निर्देश दिए है कि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वयं उपस्थित रहकर आज पूरे परिसर की सफाई कराई। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय वह स्थान है जहां मरीज स्वस्थ होने के लिये आता है। यह आवश्यक है कि जिला चिकित्सालय परिसर पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त रहे। यह अस्पताल प्रबंधन एवं मरीजों के परिजनों की संयुक्त जिम्मेदारी है कि अस्पताल का परिसर साफ एवं स्वच्छ रहे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कड़े निर्देश दिए है कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखे, अन्यथा की स्थिति मे दोषी अधिकारियों के कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।