पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-मडवास बाजार अन्तर्गत कोंहरान मुहल्ला कुंआ मे डूबने से एक छः वर्षिय अबोध बालक की मौत हो गई है। घटना के संबध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक संजय पिता ज्ञान कुमार प्रजापति उम्र 6 वर्ष बुधवार को 11 बजे अपने ननिहाल शेरगांव से वापस मडवास आया था। तकरीबन 2 बजे दोपहर बालक पुराने घर से तकरीबन 200 मीटर दूर निर्माणाधीन घर की तरफ निकला था। बताया गया कि निर्माणाधीन घर के पास पुराना कुंआ था जिसका कुछ हिस्सा पट गया था। किन्तु तकरीबन पाच फिट गहराई बची थी जिसमें पूरे पांच फिट मे बरसात का पानी भरा हुआ था। उसी मे बालक डूब गया और पानी के ऊपर नहीं आया। इधर बालक के घर न पहुंचने पर परिजन खोज बीन करने लगे। जिस पर तकरीबन 3 बजे कुंआ के पास मृतक की चप्पलें मिली तब परिजनों को शंका हुई। परिजनों द्वारा पानी मे घुसकर खोजबीन की गई तो शव मिल गया। कयास लगाये जा रहे हैं कि बालक आम खाने के बाद हाथ धोने अथवा सौच करने के लिए गया होगा और पैर फिसलने से पानी मे चला गया होगा। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस चौकी मडवास मे दी गई। जिस पर चौकी प्रभारी तेजभान सिंह के निर्देश पर आरक्षक पारसमणि बंशल, सोनू यादव, सैनिक जगदीश शुक्ला द्वारा मौका पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना से परिवार व मुहल्ले मे कोहराम मचा हुआ है।