enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अव्यावस्थाओं के साये मे संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र, टपकती छत से दहशत मे नौनिहाल

अव्यावस्थाओं के साये मे संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र, टपकती छत से दहशत मे नौनिहाल

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत महिला वाल विकास विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाले अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र अव्यावस्थाओं के साये मे संचालित किये जा रहे हैं। बारिश के दिनों में जहां केन्द्र के भवनों की छत से पानी टपकता है। वहीं पीने के पानी सहित शौचालय आदि की भी विकट समस्या से आंगनबाड़ी मे पदस्थ महिलाओं सहित ग्रामीण महिलाओं को भी जूझना पडता है। भ्रमण के दौरान ऐसी ही विकट समस्या से जूझता मिला ग्राम पंचायत सिलवार का आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-3 जहां पदस्थ कार्यकर्ता मिथिलेश द्विवेदी ने छत से टपककर कमरे में भरे पानी को दिखाते हुए बताया कि पहली मानसूनी बारिस से ही भवन का ये हाल है। बताया कि जरा सी बारिश होने पर छत से पानी की धारा सी फूट पडती है। और पूरे कमरे में पानी भर जाता है। बच्चों को कहां बैठायें। बताया कि भवन की हालत देखकर ग्रामीण बच्चों को केन्द्र भेजने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। जो बच्चे आते हैं वो सहमे से रहते हैं। बताया गया कि केन्द्र मे बना शौचालय शुरुआत से ही उपयोगी नहीं था और उसकी छत भी टूट गई है। जिसके कारण केन्द्र आने वाली महिलाओं व किशोरियों को समस्याओं का सामना करना पडता है। बताया कि केन्द्र का हैण्डपम्प हवा उगलता है। पानी की भी विकट समस्या है। तथा केन्द्र के बाउंड्रीवाल का गेट टूट गया है जो अन्दर रखा है। गेट नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व वहीं बैठकर मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। और बचे हुए अवशेष को वहीं छोड देते है। जिसे सुबह हम लोगों को बाहर फेंकना पडता है। कार्यकर्ता मिथिलेश द्विवेदी ने बताया कि केन्द्र में 6 माह से 3 वर्ष तक के 33, तथा 3 से 5 वर्ष तक के 15, गर्भवती महिला 7 तथा धात्री महिला 3 और 64 किशोरी बालिकाएं दर्ज हैं। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से भवन की मरम्मत करवाये जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना था कि भवन की जैसी हालत है तो किसी दिन कोई अनहोनी हो सकती है।

Share:

Leave a Comment