सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर अभिषेक सिंह ने आज जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये हुये 200 आवेदकों की समस्याओं को पूरी संवेदना के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की सुनवाई करते हुये कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक समस्या की गम्भीरता को देखते हुये उसके निराकरण के लिये समयसीमा निर्धारित कर जिला प्रबंधक लोक सेवा को निर्देश दिये कि प्रतिदिन आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं का आवेदन में अंकित समय-सीमा के अंदर ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई को गम्भीरता से नहीं लेने पर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। जनसुनवाई में ग्राम भितरी तहसील चुरहट की आवेदिका नेबसिया साकेत ने बताया कि उनके पति की मृत्यु गतवर्ष अगस्त में मजदूरी के दौरान हो गई थी। उसके बाद से घर में पालक नहीं होने के कारण बालक के भरण पोषण में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने उसकी आर्थिक एवं शारीरिक स्थिति को देखते हुए जनजातीय कार्य विभाग की ओर से 10 हजार रूपये की तत्कालिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ंिसंह ने सभी आवेदकों की समस्याओं को सुन कर संबंधित अधिकारी को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए हैं।