enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 24 खण्डपीठो द्वारा होगा लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण.....

24 खण्डपीठो द्वारा होगा लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-अपर जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के सचिव प्रियदर्शन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतम न्यायालय की सन्दर्भित संस्था राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार वर्ष 2019 की दिनांक 13 जुलाई 2019 को आयोजित दूसरी नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा 24 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
न्यायिक अधिकारियों की खण्डपीठों में सीधी में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सीधी सुनील कुमार जैन, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डी.एल. सोनिया, प्रथम अपर अतिरिक्त न्यायाधीश अजय कान्त पाण्डेय, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश आर.पी. कतरौलिया, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश योगराज उपाध्याय, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश राजेश सिंह, पंचम अपर जिला न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जय सिंह सरौते, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी समस्त संजय वर्मा, अजय प्रताम सिंह यादव, राहुल सिंह यादव, सविता वर्मा इसी प्रकार तहसील मुख्यालय चुरहट में न्यायाधीशगण दीपनारायण सिंह, मुकेश गुप्ता, श्रीमती मिनी गुप्ता, श्रीमती दिव्या सिंह तथा तहसील मुख्यालय रामपुर नैकिन में न्यायाधीशगण कमलेश कुमार कौल, शैलेन्द्र रैकवार तथा तहसील मुख्यालय मझौली में न्यायाधीश मुनेन्द्र सिंह वर्मा की खण्डपीठों का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में नगरीय निकाय से संबंधित जलकर एवं संपत्तिकर के निराकरण के लिए तदानुसार नगरीय निकायों की खण्डपीठ गठन की गई है। नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम एवं बैंक वसूली से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी जिला न्यायालय परिसर में किया जावेगा।
उपरोक्त गठित खण्डपीठों द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2019 को नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। जन समान्य से अनुरोध है कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण करवाएं तथा न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें।

Share:

Leave a Comment