enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने लगाई कुआं में चौपाल.....

कलेक्टर ने लगाई कुआं में चौपाल.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत कुँआ में विगत दिवस जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर अभिषेक सिंह ने वहाँ उपस्थित ग्रामीण जनों की समस्याओं को संवेदनापूर्वक सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को उनके निराकरण के लिये निर्देशित किया। जन चौपाल में रानी साकेत, सुशीला साकेत, गौरी तिवारी सहित कई आवेदकों ने बताया कि उनका प्रधानमंत्री आवास अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है तथा उनकी आर्थिक हालत अच्छे नहीं है कि कच्चे घर की मरम्मत की जा सके। बारिस में घर बुरी तरह से टपकती रहती है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास लक्ष्य के अनुरूप ही पात्रतानुसार क्रमबद्ध तरीके से स्वीकृत होते हैं। लेकिन कलेक्टर ने समस्या की गम्भीरता को देखते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि सभी आवेदकों के घरों का सत्यापन कर लें जिससे आवश्यकतानुसार उन्हें बारिस के मौसम में तात्कालिक राहत प्रदान करने के लिये आर्थिक सहायता स्वीकृत की जा सकेगी।
25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
जनचौपाल में गम्भीर बीमारी से पीडि़त आवेदकों ने आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इलाज में आ रही समस्याओं के विषय में अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आवेदकों के निरूशुल्क इलाज की व्यवस्था करें। इसके साथ ही किडनी की बीमारी से पीडि़त अंजना साकेत को 10 हजार रुपये, कुष्ठ रोग से पीडि़त कुंअरिया साकेत को 10 हजार रुपये तथा टीबी पीडि़त राजबहोर साकेत को रेडक्रास से 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिये निर्देशित किया।
जन चौपाल में कलेक्टर श्री सिंह ने हरिजन बस्ती में अतिक्रमण हटा कर नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 06 में रोड निर्माण, शांतिधाम निर्माण, वार्ड क्रमांक 9 में हैण्डपम्प खनन तथा पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवन के मरम्मत के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने जन चौपाल में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें, शिविरों का आयोजन करें, लोगों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में अवगत करते हुये पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। गरीब, असहाय एवं वंचित वर्ग के लिये पहल करते हुये उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये निरंतर जन चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जन चौपाल के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी शासकीय सेवकों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने के लिये कहा है। कर्तव्यों के प्रति लापरवाह अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जन चौपाल में उपखण्ड अधिकारी चुरहट राजेश मेहता, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लक्ष्मण अनुरागी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन सहित सभी जिलास्तरीय एवं खण्डस्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment