सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में अन्नदाता की मेहनत से उपजा 10 हजार 554 मैट्रिक टन गेंहू खुले असमान के नीचे असुरक्षित रखा हुआ है, जो कभी भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है, जबकि जिले के गोदाम खाली पड़े हुए है| बतादे की समितियों के माध्यम से जिले में 3 लाख 17 हजार क्विंटल गेंहू की खरीदी हुई किसानो के माध्यम से हुई थी, जिन्हें सुरक्षित रखना था, लेकिन जिम्मेदार विभाग व् अधिकारियो की अनदेखी के चलते करीब 10 हजार 554 मैट्रिक टन गेंहू खुले असमान के नीचे प्लास्टिक कैब में रखा हुआ है जो कभी भी भीगने के कारण बर्बाद हो सकता है, जबकी जिले में 9 सरकारी व चार निजी गोदाम खाली पड़े है हुए है| कई बार देखने में आया है की खुले में रखा अनाज बरसात की भेट चढ़ जाता है, किसानो की मेहनत और सरकार के पैसो को अधिकारी पूरे मनोयोग से डूबोने में लगे हुए है,जबकी शासन ने इन्हे इसके रखरखाव की जिम्मेदारी सौपी है और ऐसे में अधिकारियो की ये लापरवाही समझ से परे है |