सीधी(ईन्यूज एमपी)-अंग्रेजी में एक कहावत है To get to Heaven first you have to die तो जनाब इसका मजमून यह है कि अगर आप स्वर्ग चाहते हैं तो पहले आप को मरना होगा यह अंग्रेजी की कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब नगरपालिका से बार-बार संपर्क करने और पत्र लिखने के बावजूद शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए रोड मार्किंग के लिए ना तो नगरपालिका ने सामग्री उपलब्ध कराई और ना ही पेंटर ऐसी परिस्थिति में यातायात व्यवस्था सुधारने की कमान खुद यातायात प्रभारी ने अपने हाथों में ले ली और अपने स्टाफ के साथ आधी रात को खुद ही हाथ में ब्रश लेकर सड़कों पर उतर गए। एक अच्छे संदेश के साथ यातायात प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ कलेक्ट्रेट तिराहे पर नो पार्किंग के लिए पीली पट्टी बनाकर लोगों से रोड पर वाहन ना खड़ा करने की सार्थक अपील की है। सार्थक इसलिए कि अभी तक जितनी भी पहल उनके द्वारा की गई है उसका पालन कराने में भी वह पूरी मशक्कत के साथ जुट जाते हैं अब देखना यह है कि कलेक्ट्रेट तिराहे पर बेतरतीब लगने वाले ऑटो वाहनों पर इस पहल का क्या असर पड़ता है ऑटो के साथ साथ चार पहिया वाहन भी तिराहे में रोड पर खड़ा करके लोग रफूचक्कर हो जाते हैं ।अब इस पहल के बाद अगर लोगों ने थोड़ी सी भी सीख ली तो कलेक्ट्रेट तिराहे को जाम से मुक्ति मिल सकती है। वैसे कुत्ते की दुम को सीधा करने का यह प्रयास कहां तक सफल होता है यह तो वक्त ही बताएगा पर यातायात प्रभारी की यह पहल लोगों को खासा पसंद आ रही है और देखने वालों के लिए चर्चा का विषय भी है।