सीधी(ईन्यूज एमपी)- कहते हैं ना जैसे जैसे इन्सान तरक्की के रास्ते पर बढ़ता गया, जीवन से जुडी हर समस्याओ को जाना और इसको दूर करने के लिए नित नये आविष्कार भी किये लेकिन जीवन रूपी इस शरीर को चलाने के लिए हमे जिस रक्त की आवश्यकता पड़ती है उसे न तो इन्सान बना सकता है और न ही बना पाया है लेकिन यह सच है की किसी भी इन्सान के अंदर रक्त की कमी को दुसरे इन्सान के रक्त से पूरा किया जा सकता है, तो ठीक उसी बात को आपनाते हुए सीधी निवासी सुधांशु तिवारी ने भगवती मानव कल्याण संगठन के सुनील शुक्ला के बातों को मानते हुए बुधवार को सीधी जिला चिकित्सालय मे भर्ती सतेन्द्र सिंह गहरवार पिता शेर सिंह गहरवार निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं जो कि आपके रिश्तेदार बुआ के यहाँ आये हुए थे, तो आचानक तबियत बिगड गई तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने मरीज मे खून की कमी बताईं तो सतेन्द्र सिंह के बुआ के लडके अजय सिंह चौहान ने फोन से संपर्क करनें मे लग गए तो भगवती मानव कल्याण संगठन के सुनील शुकला के पास फोन तो सुनील शुकला जी ने सुधांशु तिवारी जी पूरी बात बताई की एक परिवार हैं जिनकों रक्त की आवश्यकता पड गई है, तो जैसे ही सुधांशु तिवारी जी को पता चला तो तत्काल जाकर सतेन्द्र सिंह जी को रक्त का दान किया। मरीज को पीलिया हो गया था, और अगर समय पर रक्त दान ना किया गया होता तो मरीज का जान बच पाना मुश्किल था, तो मानवता की मिशाल सुधांशु तिवारी ने पेश की , और समय रक्त दान किया,जिसके चलते मरीज की जान बच सकीं।