enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- 308 आवेदकों ने सुनाई एडीएम को फरियाद....

सीधी- 308 आवेदकों ने सुनाई एडीएम को फरियाद....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये हुये 308 आवेदकों की समस्याओं को पूरी संवेदना के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के निर्देश दिये। प्राप्त आवेदनों की सुनवाई करते हुये अपर कलेक्टर ने प्रत्येक समस्या की गम्भीरता को देखते हुये उसके निराकरण के लिये समयसीमा निर्धारित कर जिला प्रबंधक लोक सेवा को निर्देश दिये कि प्रतिदिन आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर श्री वर्मन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं का आवेदन में अंकित समय-सीमा के अंदर ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्रों को गम्भीरता से नहीं लेने पर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। श्री वर्मन द्वारा मौके पर लालाराम बंसल ग्राम शिवपुरवा भूख से पीड़ित समस्या को सुनते हुए 05 किलो चावल एवं 10 किलो गेहूॅ का थैला उपलब्ध कराया।

Share:

Leave a Comment