enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वादों की याद दिलाने,पंचायत मंत्री से मिला संविदा कर्मचारी संघ.....

वादों की याद दिलाने,पंचायत मंत्री से मिला संविदा कर्मचारी संघ.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री कमलेश्वर पटेल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा गया |

दिए गए ज्ञापन में संविदा कर्मचारी संघ ने शासन से मांग की गयी है की मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा आदेश जारी कर संविदा कर्मचारियों को 90% वेतनमान निर्धारित किया जा चुका है किंतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न विभाग सहित मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा आज दिनांक तक आदेश जारी नहीं किया गया है जिसके चलते कर्मचारियों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है |

प्रत्येक विभाग की भर्ती किए जाने वाले पदों में 20% पद संविदा पर नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे इसके निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी किए गए हैं किंतु व्यापम के माध्यम से जो भी भर्ती विभिन्न विभागों के अंतर्गत निकल रही है उसमें विभाग के द्वारा संविदा कर्मचारियों हेतु 20% पद आरक्षित नहीं किया जा रहा है |

संविदा कर्मचारी द्वारा की गई 15 मार्च 2018 से 26 मार्च 2018 तक की गई हड़ताल का मानदेय नही दिया गया है|

संविदा कर्मचारी संघ द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया साथ ही इसके निदान का भी अनुरोध किया गया है |

Share:

Leave a Comment