सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले की नगर पालिका का हाल इन दिनों अनाथो सी हो चुकी है,नपाध्यक्ष के कार्यकाल पूरा होने के बाद नगर पालिका को प्रशासक की दरकार है, लेकिन वो पूरी होती नजर नही आ रही है | ज्ञात हो कि नगर पालिका के अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चूका है, लेकिन अभी निकाय चुनावों की मात्र सुगबुगाहट ही है अधिकारिक घोषणा का अभी कही कोई अअता पता ही नही है, अब ऐसे में नगरपालिका को एक प्रशासक की जरूरत है जो नगर पालिका के मार्फ़त चलने वाले विकास व् जन हितैसी बंद पड़े कार्यो को जारी रख सके लेकिन हालत तो इतने बिगड़ गए है की नगर पालिका के अधिकारियो कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े हुए है, अब ऐसे में नगर पालिका शहर में क्या विकाश कार्य करेगी ये सोचने वाली बात है | जिला प्रशासन की अनदेखी कहे या जिले के प्रति उदासीनता जो की नगर पालिका को महज एक प्रशासक की दरकार है जो स्वाभाविक प्रक्रिया है, अब देखना है की जिला प्रशासन नगर पालिका की दरकार को सुनता है या सुन के भी अनसुना कर देता है |