enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अतिथि शिक्षकों के हित में निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र- - दीपू

अतिथि शिक्षकों के हित में निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र- - दीपू

सीधी-मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अतिथि शिक्षकों के प्रस्ताव को हरी झंडी देने के ऐतिहासिक निर्णय का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है!जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी एक बयान में कहा है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने वचनों की पक्की सरकार है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ प्रदेश के सभी वर्गों के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर अमल करने के लिए वचनबद्ध हैं और इसी के चलते वे सभी वर्गों के हित के लिए कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं।
श्री दीपू ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चैधरी द्वारा पेश किये गये अतिथि शिक्षकों के प्रस्ताव पर जिस तरह से अविलंब मुहर लगायी है वह स्वागत योग्य एवं सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक सरकार का महत्वपूर्ण अंग हैं। कर्मचारियों के हक के प्रति संवेदनशील प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अतिथि शिक्षकों के प्रस्ताव को हरी झंडी देकर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि यह झूठी घोषणाओं एवं गाल बजाने वालों की सरकार नहीं है । उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार जनता की सरकार है उसे सभी वर्गों की चिंता है !प्रदेश की जनता से वचन पत्र में किए गए वादों के प्रत्येक बिंदुओं का पालन करने के लिए कृत संकल्पित है !कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मंजूर किए गए प्रस्ताव के अनुसार पिछले साल कम से कम 3 महीने कार्य करने वाले अतिथि शिक्षकों को 25 अंक बोनस के दिये जाने का भी प्रावधान है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस निर्णय का उन्होंने स्वागत स्वागत करते हुए प्रदेश के मुखिया को बधाई दी है!

Share:

Leave a Comment