भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले कुशमी तहसील के ग्राम पंचायत भुईमाड के आजाद नगर मे भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ, 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ, इस कार्यक्रम मे गांव से बडी संख्या में लोग शामिल हुए। यह कार्यक्रम शुक्रवार को सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ था, शुक्रवार को ही पूरा कार्यक्रम 5 बजे तक चला,(संपन्न) हुआ, यह कार्यक्रम भगवती मानव कल्याण संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया था। इसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने बढचढ कर भाग लिया। चिंतन के क्रम मे कुशमी तहसील सचिव बिहारी लाल गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि नशा ही नाश की जड है, और जब तक इसे नहीं छोडा गया तब मानव जीवन में पातन बरकरार रहेगा, अतः आज के इस भयावहता बाताबरण मे लोगों को सजगतापूर्वक जीवन जीने की आवश्यकता है, अतः आज लोगोँ को नशा मुक्त जीवन जीने की जरुरत है, संगठन के द्वारा समाज को नशे मांस से मुक्त चरित्रवान समाज के निर्माण के लिए पूरे देश स्तर पर श्री दुर्गा चलीसा पाठ के माध्यम से गुरुवर श्री की विचार धारा से जोडा जा रहा है, जिसका प्रभाव है कि समाज में एक नई चेतना एंव विचारधारा का संचार किया जा रहा है।, अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या मे लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।