सीधी(ईन्यूज एमपी) ग्राम कुबरी पेास्ट बम्हनी तहसील गोपद बनास से आये दिव्यांग 51 वर्षीय मुनि प्रसाद मिश्रा जो खेती किसानी का कार्य करते थे। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अवि प्रसाद को बताया कि उन्हे 8 वर्ष पहले पोलियो ग्रस्त के कारण वे दिव्यांग हो गये, जिसके कारण वे चलने में असक्षम है उसे कहीं भी आने जाने के लिए सहारे की आवष्यकता पड़ती है वह अपना काम स्वयं नहीं कर पाते हैं। उन्होने कहा की यदि उन्हे बैटरी चलित ट्रायसाइकल प्राप्त हो जाये तो वे अपना कार्य किसी के सहारे के बिना भी अपना कार्य स्वयं कर सकेगें और उन्हे कही भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उसकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद ने सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग की ओर से बैटरी चलित ट्रायसाइकल प्रदान करायी। जिससे उनकी समस्या का त्वरित निराकरण होने से वे शासन एवं प्रषासन का आभार व्यक्त किया है। ट्राईसायकल मिलने से वे आसानी से कहीं भी आ जाकर अपना कार्य कर सकेंगे उन्हे अब किसी और पर आश्रित नहीं रहना पडे़गा।