सीधी(ईन्यूज एमपी)-दस्तक अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर अभिषेक सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी घरों में दस्तक देकर 0 से 5 वर्ष तक समस्त बच्चों की जांच कर उनके टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन पर ए.एन.एम., आशा अथवा आशा सहयोगिनी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 01 लाख 50 हजार रूपये के तीन पुरस्कार प्रदान किये जायेगंे। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त चालीस-चालीस आशा अथवा आशा सहयोगिनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जिला स्तर पर तीन-तीन हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होने कहा कि जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को यदि शासन से पुरस्कार प्राप्त होता है तो वह भी सेक्टर अधिकारियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वितरित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी को 25 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान को सफलता के लिये सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सेक्टर अधिकारियों को दिए गए ग्रामों में भ्रमण कर दस्तक अभियान की माॅनीटरिंग के निर्देश दिए हैं। यह सुनिश्चित किया जाये कि ग्राम के प्रत्येक बच्चे की स्क्रीनिंग की गई है। टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया गया है तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। जैसे गंभीर कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती किया गया, गंभीर एनीमिक बच्चों को रक्ताधान किया गया, डायरिया से पीड़ित बच्चों को ओ.आर.एस. पैकेट उपलब्ध कराये गये, जन्मजात विकृतियों के सभी बच्चों की पहचान की गयी है आदि। ग्रामों में सभी बच्चों के चेकअप उपरान्त स्वस्थ ग्रामसभा का आयोजन किया जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि एन.आर.सी. की क्षमता में वृद्धि करते हुए सभी अति कुपोषित बच्चों को भर्ती किया जाना सुनिश्चित करें। गंभीर एनीमिक बच्चों को रक्ताधान की सुविधा उपलब्ध करायें। इसके साथ ही जिन ग्रामों में दस्तक अभियान पूर्ण हो गया है उसमें पुनः जांच ले कोई भी बच्चा स्क्रीनिंग से वंचित नहीं रहना चाहिए। प्रतिदिन जानकारी उपलब्ध करायें कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि दस्तक अभियान के लिए जिला स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये जो सभी सेक्टर अधिकारियों से सतत संपर्क में रहते हुए प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करेगा। उन्होने प्रतिदिन सायं दस्तक अभियान की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को सचेत किया है कि दस्तक अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। श्रेष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा लापरवाह व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एल. वर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. एस.बी. खरे, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहें।