enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एसडीएम कार्यालय मझौली को घेरेंगें जन आंदोलनकारी ....

एसडीएम कार्यालय मझौली को घेरेंगें जन आंदोलनकारी ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि 1 जुलाई 2019 को 11:00 बजे दिन से कार्यालय उपखंड अधिकारी मझौली के समक्ष टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा एवं माकपा द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजित धरने में एसडीएम मझौली के माध्यम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जनहित से जुड़ी मांगों के निराकरण की मांग की जाएगी। श्री तिवारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री को सौंपे जाने वाले ज्ञापन पत्र में जिन जनसमस्याओं के निराकरण की मांग की जाएगी वह इस प्रकार से हैं:- आर्यन पावर प्लांट हेतु भुमका एवं मुसामूड़ी के किसानों की अधिग्रहित भूमि का अधिग्रहण निरस्त कर भूमिया किसानों को वापस लौटाई जाए, समदा कृषि फार्म हाउस के जमीन पर बड़े किसानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम किया जाए, पंचायतों में लंबित मजदूरी का शीघ्र भुगतान कराया जाए, बिजली विभाग द्वारा बिना बिजली कनेक्शन दिए बिजली बिल भेजने के दोषियों को दंडित किया जाए, कुसमी मझौली जनपद अंतर्गत चल रहे चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जाए और आदिवासियों को लूट से बचाया जाए, सभी पात्र किसानों का कर्ज माफ किया जाए, वन भूमि पर पीढ़ियों से काबिज एवं आवाद जिन आदिवासियों को पटा नहीं दिया गया है उन्हें पट्टा प्रदान किया जाए, मध्यप्रदेश शासन की भूमियों में बरसों से आबाद गरीबों को भूमि स्वामी घोषित किया जाए, निराश्रितो की सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹3000 की जाए जल, ग्रहण समिति तिलवारी द्वारा कराए गए कार्य में 178 मजदूरों के मजदूरी की राशि 438187 रुपये सहकारी समिति ताला में जमा है मजदूरों की मजदूरी का भुगतान कराया जाए। श्री तिवारी ने किसानों, मजदूरों, नौजवानों और महिलाओं से अपील की है कि 1 जुलाई 2019 को किए जाने वाले धरना आंदोलन में एसडीएम कार्यालय मझौली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धरना आंदोलन में शामिल हो।

Share:

Leave a Comment