सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर अभिषेक सिंह ने समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कर्तव्य पर उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। नागरिकों को शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं को सहज एवं सुगम उपलब्ध कराये। उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त कर्मचारियों को सचेत करते हुये कहा है कि आज से उनके तथा अन्य दलों के द्वारा आकस्मिक भ्रमण कर विद्यालयों, आग़नवाड़ियो, ग्रामपंचायतों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा। यदि कोई भी शासकीय सेवक अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसी शासकीय सेवक के विरुद्ध अनावश्यक रूप से कार्यवाही करना उनका उद्देश नहीं है किंतु शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी ज़िम्मेदारी है और वे उसका निर्वहन करेंगे। यदि किसी भी शासकीय सेवक को आवश्यक कार्य है तो वे वैधानिक तरीक़े से अवकाश प्राप्त के लिये स्वतंत्र हैं। इसके साथ ही ग्राम चौपाल एवं नगर चौपाल कार्यक्रमों का नियमित आयोजन कर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके भ्रमण के दौरान तथा चौपाल कार्यक्रमों के लिये अधिकारियों को पृथक से सूचित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी शासकीय सेवकों को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने के लिये कहा है।