सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के बिजली विभाग में पदस्थ कर्मचारी इन दिनों वेतन तो बिद्युत वितरण कम्पनी का ले रहे है पर काम निजी ठेकेदार का क्र रहे है, जी हाँ सीधी जिले में पदस्थ 170 मीटर वाचको को बिजली विभाग द्वारा सेवा से पृथक कर दिया गया है,और मीटर रीडिंग का कार्य एक प्राईवेट ठेकेदार को दे दिया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा अपने कर्मचारी न रखकर बिजली विभाग के नियुक्त कर्मचारियों से कराया जा रहा है| बतादे की बिद्युत वितरण कम्पनी द्वारा पहले तो मीटर वाचको के ऊपर निजी ठेकेदार के अंडर में कार्य करने का दवाब बनाया जाता रहा लेकिन मीटर वाचको की मनाही के बाद अब निजी ठेकेदार व् बिजली विभाग के कर्मचारी मिल कर मीटर वाचको का काम कर रहे है जबकी उनके मूल कार्य कुछ और है जिसके कारण आम उपभोक्ताओं को समस्याओ का सामना करना पद रहा है |