सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के अमिलिया बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान एक युवक एक युवक करंट की चपेट में आ गया है जिसके बाद अशांती का माहौल बना हुआ है साथ ही आक्रोशित परिजनो व् व्यापारियों द्वारा चक्का जाम कर दिया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार यसडीएम सिहावल राजेश सिन्हा की अगुवाई में अमिलिया बाजार का अतिक्रमण हटाया जा रहा था जिसके तहत अमिलिया में कल दोपहर से देर रात तक अतिक्रमण हटाने की कर्यवाही चलती रही, व अतिक्रमन हटाने के दौरान बिजली का तार टूट कर गिर गया जिससे की करंट फ़ैल गया एक युवक करेंट की चपेट में आ गया जिसके बाद परिजनों व् व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा गया |उनके द्वारा यसडीएम सिहावल राजेश सिन्हा, तहसीलदार व प्राइवेट ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर की मांग पर अड़े हुए है साथ ही पुलिस को एफआईआर का आवेदन भी दे चुके है| पूरे मामले में भारी पुलिस बल तैनात है जबकी अभीतक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है |