सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में एसपी तरुण नायक की सहजता का इनके अधिनस्थ थानेदार भरपूर फायदा उठा रहे हैं एकओर जहां एसपी तरुण नायक जिले में कानून व्यवस्था व लोगों से आपसी सामंजस्य स्थापित करने में लगे हुए हैं वहीं इनके आधिनस्थ थानेदार अपनी जेब गर्म करने में व्यस्त है | बतादे की आते ही एस पी तरुण नायक ने जिले की कानून व्यवस्था व अधिकारी कर्मचारियो पर कसावट लानी शुरू कर दी थी व जिले की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अपने विश्वासपात्रो को थानों की कमान सौपी थी, लेकिन जैसे जैसे वक्त गुजरा विश्वास पात्रो ने मुखिया को धता पढ़ना शुरू कर दिया, खुद की छावि को पहले कप्तान की नजरो में साफ सुथरा किया फिर अपने काम में लग गए| बतादे की जिले के कुछ थाने ऐसे है जहां शुरू से ही अवैध कमाई का गोरख धंधा चलता आ रहा है,और जहां पोस्टिंग के लिए थानेदारो द्वारा ऐडी चोटी का जोर लगाया जाता रहा है, और तो और कई बार इनके कारनामो के किस्से अखबारों व लोगो की चर्चाओ की सुर्खियो में भी रहे है, लेकिन उसे मद्देनजर रखते हुए पुलिस कप्तान ने साफ छवि वाले अपने विश्वास पत्रों को इन जगहों की कमान सौपी गई थी, पर माया के आगे इनके घुटने भी जमीन पर आ टिके और फिर चलने लगा सिलसिला माया के मोह का..... जिले के रामपुरनैकिन , पिपरांव व अमिलिया ये कुछ थाने ऐसे है जो वर्तमान में खासी सुर्खिया बटोर रहे है, वही अन्य चुपचाप धीरे धीरे इसी राह पर अग्रसर है, अब मुसीबत ये है की किसे कमान सौपे क्यूकि यहाँ तो ये आलम है, साहब की जो भी गया वही का हो गया.....