enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: मतदान दल रवाना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये कलेक्टर ने दिये निर्देश

सीधी: मतदान दल रवाना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये कलेक्टर ने दिये निर्देश

सीधी(ईन्यूज एमपी)- विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 28 नवम्बर को मतदान होगा। दिनांक 25.11.2018 को जिला मुख्यालय पर शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय से सभी 1204 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल को रवाना किया गया। मतदान दलों के साथ नियुक्त माइक्रो आव्जर्वर को भी रवाना किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने मतदान दल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान दल पूरी दृढ़ता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन को सम्पन्न करायें तथा यह सुनिश्चित करें की सभी मतदाता सहज ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंे।
कलेक्टर श्री कुमार ने चर्चा के दौरान मतदान दलों को कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के सम्पादन में मानक प्रचालन प्रक्रिया का पालन करें। किसी भी प्रकार का संशय या संदेह होने पर तुरंत सम्बंधित सेक्टर अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी से सम्पर्क करें। समस्त निर्देशों को एक बार पुनः पढ़कर आश्वस्त हो निर्वाचन को सम्पन्न करायें। श्री कुमार ने कहा हर चुनाव एक नया चुनाव होता है अनुभव के बावजूद भी कोई कोताही न बरते पूरी सजगता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

Share:

Leave a Comment