सीधी(ईन्यूज एमपी)-कोतवाली थाना अन्तर्गत जमोडी चौकी द्वारा जिला शिक्षा केंद्र सीधी की पुस्तकों के साथ काग्रेस की चुनाव सामग्री जप्त की गई है। रीवा सीधी मार्ग पर स्थित टोलप्लाजा मे एफएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन को जप्त कर पुलिस के हवाले किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव को मंद्दे नजर रखते हुये चल रही पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को एक पिकअप वाहन से चुनाव प्रचार सामग्री जप्त की गई,जबकि उक्त सामग्री को जिले मे लाने की कोई अनुमति वाहन मे नही थी,वही वाहन मे शिक्षा विभाग की शासकीय पुस्तकें लोड थी,और ट्रास्पोर्टर के पास शासकीय पुस्तको की तो बिल्टी थी पर चुनाव प्रचार सामग्री लाने ले जाने की न तो रसीद है न ही बिल्टी, हालांकि शुरुआती तौर पर पुलिस द्वारा सामग्री व वाहन थाने मे जमा करवा ली गई है पर मीडिया से जांच के बाद वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने की बात कही जा रही है,पर शासकीय किताबो के बीच रात के अंधेरे मे चुनाव प्रचार सामग्री का परिवहन कही न कही संदेह की स्थिति को पैदा करता है। देखना होगा कि इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है ।