enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने दी अध्यापकों को अग्रिम बधाई

आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने दी अध्यापकों को अग्रिम बधाई

सीधी (enewmp.com)- आजाद अध्यापक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल से चर्चा उपरांत संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी एवं जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल की ओर से अध्यापकों को अध्यापक संवर्ग से शिक्षा संवर्ग में संविलियन की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के लगभग 90% अध्यापक संवर्ग के साथी आगामी 26 सितंबर से 30 सितंबर 2018 के मध्य शासकीय शिक्षक संवर्ग में शामिल होने​ के आदेश हमारे विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सक्रियता से किये जा रहे प्रयासों के कारण प्राप्त कर रहे हैं ।। साथियों शेष 10% में से लगभग 09% अध्यापक संवर्ग के साथियों के शिक्षक संवर्ग में शामिल होने के आदेश वर्तमान में जो होल्ड सूची या अपात्र सूची में रखें गये है, ऐसे हमारे साथियों के प्रकरणों को विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकृत करके अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी करने की संभावना है । प्रदेश अध्यक्ष विजय तिवारी एवं जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने अध्यापकों से कहा कि सभी निश्चिंत रहें मध्यप्रदेश में आगामी चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले आजाद अध्यापक संघ को आशा है कि प्रदेश के लगभग 99.99% अध्यापक संवर्ग के साथी शासकीय शिक्षक संवर्ग में शामिल हो जायेंगे ।।
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार अनुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल होने वाले शिक्षक संवर्ग के हितार्थ सातवां वेतनमान निर्धारण के आदेश और अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल होने वाले शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति क्रमोन्नति में वारिष्टता शिक्षाकर्मी संवर्ग और संविदा शिक्षक संवर्ग की नियुक्ति दिनांक से अध्यापक संवर्ग में प्राप्त वारिष्ठता यथावत रखने के भी आदेश इसी सितंबर माह जारी किये जा रहे हैं । यह भी कहा कि गंभीर मुकदमे में लिप्त अध्यापक जो मात्र 0.001% हैं उनके अलावा प्रदेश का हर अध्यापक का संविलियन (नियुक्ति) शिक्षा विभाग में कराने के लिए आजाद अध्यापक संघ प्रयासरत है नियुक्ति के बाद स्थानांतरण जैसे गंभीर मुद्दे भी आजाद अध्यापक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से चर्चा का निराकरण कराया जाएगा।

Share:

Leave a Comment