सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सी.एम हेल्पलाइन, जनसुनवाई तथा समाधान में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने कड़े शब्दों में कहा है कि सितम्बर माह के अंत तक सभी अधिकारी शिकायतों का अभियान चलाकर संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज करायें। 30 सितम्बर को शिकायतों के निराकरण की पुनः समीक्षा की जायेगी संतुष्टिपूर्ण प्रगति नहीं होने पर लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। श्री कुमार ने निर्देश दिए है कि एल-3 तथा एल-4 पर लंबित शिकायतें जो निराकरण दर्ज कर उच्च स्तर पर भेजी गयी हैं, की सूची दो दिवस के अंदर उपलब्ध करायें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। श्री कुमार ने शिकायतों के निराकरण की स्थिति पर अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की है तथा इनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 30 सितम्बर को विभागवार शिकायतों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत करें कार्यवाही - कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके कार्यालय तथा परिसर में लगे बैनर, पेास्टर, होर्डिंग, दीवार लेखन को हटाया जाये। समस्त नगरीय निकाय, विद्युत विभाग, बीएसएनएल अभियान चलाकर संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कार्यवाही नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही श्री कुमार ने आगामी सप्ताह में 01 अक्टूबर को वृद्धजन दिवस, मद्य निषेध सप्ताह मनाने के निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को जल उपभोक्ता संथाओं के निर्वाचन को समय सीमा में सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं।