सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी ने पत्र जारी किया है कि आयोग के निर्देशानुसार धर्म जाति आदि के नाम पर वोट मांगने की कोई भी गतिविधि पाये जाने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल या उसके तरफ से धर्म जाति आदि के नाम पर वोट मांगने की कोई भी गतिविधि को आदर्ष आचार संहिता के भाग-1 के उप पैरा 3 एवं 4 के प्रावधानों के तहत उल्लंघन होगा। आदर्श आचार संहिता के संबंध में आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दल के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सचिव भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया, राष्ट्रीय कम्युनिष्ट पार्टी और अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला सीधी का पालन सुनिश्चित करें।