सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी ज़िले के कोचिटा एवं बबुरी क्षेत्र में सैकड़ों ग्रामीण विजली विभाग के कारनामों से त्रस्त हैं, यहाँ बग़ैर विजली कनेक्शन के ही बिल भेजे जा रहे हैं। बता दें इन गाँवों में बगैर बल्ब जलाए ही ग्रामीणों को बिजली का बिल थमाया जा रहा है जबकि इनके घरों में आजतक विजली कनेक्शन हुआ ही नहीं। विजली विभाग के इन कारनामों से अब ग्रामीणों में आक्रोश है और बिना कनेक्शन वे बिल देने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है की जब हमने विजली उपयोग ही नहीं की तो बिल किसलिए भरें, जबकि हमारे यहाँ तो आजतक कनेक्शन भी नहीं हुआ है। फ़िलहाल इस मामले में विभागीय ग़लती के चलते ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है, जिससे उनमें आक्रोश भी व्याप्त हो रहा है। अगर इस मामले में प्रशासन द्वारा जल्द क़दम नहीं उठाया गया तो इसका ख़ामियाज़ा ग्रामीणों के फूटते ग़ुस्से के रूप में भुगतना पड सकता है।