enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भाजपा के गले की फाँस बना एट्रोसिटी ऐक्ट, विरोध में रीवा के मऊगंज से पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफ़ा

भाजपा के गले की फाँस बना एट्रोसिटी ऐक्ट, विरोध में रीवा के मऊगंज से पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफ़ा

रीवा (ईन्यूज़ एमपी)- एट्रोसिटी एक्ट को लेकर बीजेपी बुरी तरह फंसती नजर आ रही है। एक ओर सवर्ण संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है और भाजपा का जमकर विरोध कर रहे हैं वहीं खुद पार्टी के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया हैं। भाजपा के इस एक्ट में किये गए बदलाब के बाद जो विरोध नेताओं को झेलना पड़ रहा है उससे अब उन्होंने खुल के पार्टी के खिलाफ जाने का मन बना लिया है।

इसी के तहत आज रीवा जिले के मऊगंज से भाजपा नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फैसला एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में उठाया है।

आपको बता दें इस मामले में बीजेपी चारों ओर से घिर चुकी है, एक ओर जहां उसके कुछ नेता अपनी नाराजगी जता रहे हैं वहीं कुछ खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा सपाक्स सहित सवर्ण संगठनों ने तो भारत बंद कर रही सही कसर भी पूरी कर दी।

Share:

Leave a Comment