enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रिंटर व फोटोकॉपी की मदद से बनाये 2 हजार, 500 व 200 रुपए के नकली नोट, पुलिस ने जप्त किया 2.17 लाख रुपए

प्रिंटर व फोटोकॉपी की मदद से बनाये 2 हजार, 500 व 200 रुपए के नकली नोट, पुलिस ने जप्त किया 2.17 लाख रुपए

उज्जैन(ईन्यूज़ एमपी)- प्रिंटर और फोटोकॉपी से नकली नोट बनाकर चलाने वाले सिवनी के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश प्रिंटर व फोटोकॉपी की मदद से दो हजार, 500 व 200 रुपए के नकली नोट बनाकर चला रहे थे। एक बदमाश महाकाल मंदिर के सामने दुकान पर नकली नोट चला रहा था। उसके कब्जे एक ही नंबर के दो हजार रुपए के दो नकली नोट बरामद हुए है।

बदमाशों ने कबूला की उन्होंने जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी सहित अन्य शहरों में भी नकली नोट चला चुके है। पकड़ाए बदमाशों में एक नाबालिग है। वह सिवनी में 10वीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2.17 लाख रुपए के नकली नोट, प्रिंटर, कम्प्युटर जब्त किए है।

Share:

Leave a Comment