धार(ईन्यूज़ एमपी)- धामनोद में आज सुबह ऑटो और 108 एंबुलेंस की टक्कर में 2 लोगाें की मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी हो गए| हादसा एबी रोड पर सांई कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ। सभी घायलों को धामनोद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार सुबह करीब 8 बजे धामनोद से 12 श्रमिक ऑटो में सवार होकर एबी रोड स्थित मराल कंपनी में काम करने जा रहे थे। जैसे ही इनका ऑटो सांई कॉलोनी के सामने पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, पीछे से आ रही एंबुलेंस 108 ने टक्कर मार दी। एंबुलेंस की स्पीड ज्यादा होने से ऑटो पलटी खा गया और कुछ लोग ऑटो के नीचे दब गए, जबकि कुछ दूर जा गिरे। ऑटो के नीचे आने से अर्जुन पिता ओंकार उम्र 45 निवासी धामनोद और सरिता पिता सुखराम 20 काली बावड़ी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 10 लोग घायल हो गए। राहगीरों द्वारा मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को धामनोद अस्पताल ले गई।